दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Quick Style : पहले विराट को नचाया, अब मुंबई की लोकल ट्रेन में विदेशी डांसरों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो - Norwegian dance group The Quick Style

नॉर्वे का डांस ग्रुप द क्विक स्टाइल अक्सर इंडियन गानों पर डांस करते हुए नजर आता है. डांस ग्रुप इन दिनों भारत यात्रा पर है. इसी बीच उन्होंने पहले विराट के साथ डांस किया और अब मुंबई की लोकल ट्रेन में डांस का एक वीडियो शेयर किया है.

Norwegian dance group The Quick Style
नॉर्वे का डांस ग्रुप द क्विक स्टाइल

By

Published : Mar 15, 2023, 7:02 PM IST

मुंबईः इन दिनों युवाओं से लेकर सेलिब्रिटीस तक डांस का क्रेज देखा जाता है. युवाओं के अंदर डांस क्रेज इस तरह है कि वह कहीं भी किसी भी समय अपने डांस स्टाइल को लोगों तक पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं, अब क्रिकेटर्स और अन्य स्पोर्ट्स प्लेयर भी इन मौकों को हाथ से जाने नहीं देते और जैसे भी उन्हें मौका मिला सोशल मीडिया के जरिए अपने फेंस तक अपने टेलेंट को पहुंचाते जरूर हैं. बीते दिनों विराट कोहली ने नॉर्वे के फेमस डांस ग्रुप द क्विक स्टाइल गैंग के साथ एक डांस वीडियो शूट किया था. विराट ने हाथ में बल्ला पकड़कर डांस किया था. क्विक स्टाइल गैंग ने ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचाते हुए काफी वायरल हुआ था.

वहीं, अब क्विक स्टाइल डांस ग्रुप ने अपना एक और डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो मुंबई की चलती लोकल ट्रेन के अंदर शूट किया गया है. वीडियो में 'लेके पहला-पहला प्यार, भरके आंखों में खुमार' रिमिक्स गाना चल रहा है. वीडियो को अभी तक साढ़े लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. वहीं, विराट कोहली का डांस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं जबकि 17 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.

वहीं, विराट कोहली का डांस क्रेज पहले भी कई बार देखने को मिला है. हाल ही में होली के दौरान भी टीम बस में विराट होली खेलते हुए 'बेबी काम डाउन' गाने पर मटक रहे थे. वहीं इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के साथ दिल्ली टेस्ट के दौरान भी उन्हें क्रिकेट ग्राउंड पर पठान फिल्म के गाने पर हुक स्टेप करते हुए कैमरे में कैद किया गया था. वहीं, इसी तरह श्रेयस अय्यर का अपने बहन के साथ 'तम-तम' गाना और शिखर धवन के साथ एनसीए में 'बेबी काम डाउन' गाने पर डांस काफी वायरल हुआ था.

ये भी पढ़ेंःVirat Kohli Dance : विराट ने क्विक स्टाइल गैंग के साथ लगाए ठुमके, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details