मुंबईः इन दिनों युवाओं से लेकर सेलिब्रिटीस तक डांस का क्रेज देखा जाता है. युवाओं के अंदर डांस क्रेज इस तरह है कि वह कहीं भी किसी भी समय अपने डांस स्टाइल को लोगों तक पहुंचाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. वहीं, अब क्रिकेटर्स और अन्य स्पोर्ट्स प्लेयर भी इन मौकों को हाथ से जाने नहीं देते और जैसे भी उन्हें मौका मिला सोशल मीडिया के जरिए अपने फेंस तक अपने टेलेंट को पहुंचाते जरूर हैं. बीते दिनों विराट कोहली ने नॉर्वे के फेमस डांस ग्रुप द क्विक स्टाइल गैंग के साथ एक डांस वीडियो शूट किया था. विराट ने हाथ में बल्ला पकड़कर डांस किया था. क्विक स्टाइल गैंग ने ही उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था. वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही धमाल मचाते हुए काफी वायरल हुआ था.
वहीं, अब क्विक स्टाइल डांस ग्रुप ने अपना एक और डांस वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल अकाउंट से शेयर किया है. वीडियो मुंबई की चलती लोकल ट्रेन के अंदर शूट किया गया है. वीडियो में 'लेके पहला-पहला प्यार, भरके आंखों में खुमार' रिमिक्स गाना चल रहा है. वीडियो को अभी तक साढ़े लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं. जबकि 5 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं. वहीं, विराट कोहली का डांस वीडियो को अभी तक 30 लाख से ज्यादा लोग पसंद कर चुके हैं जबकि 17 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं.