दोहा :क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल मुकाबले से पहले ब्राजील को इस विश्व कप में सबसे प्रभावशाली टीम बताया है. क्रोएशिया अंतिम 16 में जापान को पेनल्टी पर हराकर अंतिम आठ में पहुंचा, जबकि ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया था.
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने डालिक के हवाले से कहा कि उनका मानना है कि ब्राजील इस विश्व कप की सर्वश्रेष्ठ टीम है. वह फुटबॉल का एक अलग ब्रांड खेलती है. वह खतरनाक टीम है. ब्राजील की टीम सिर्फ नेमार और विनीसियस जूनियर पर निर्भर नहीं है. कई स्टार्स हैं, जो खेल में फर्क पैदा कर सकते हैं.
क्रोएशिया के मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि हम अपने खिलाफ मैच में ब्राजील के बड़े स्टार खिलाड़ियों को बहुत अधिक मौके नहीं दे सकते. हमें उन्हें दबाव में रखना होगा और यह सुनिश्चित करना होगा कि विरोधी टीम गेंद को बहुत अधिक खुद नियंत्रित न करें. हमें पूरी तरह से एकाग्र होकर खेलना होगा, क्योंकि अगर विरोधी टीम को गेंद पर नियंत्रण करने का समय मिला तो हमारे लिए मुश्किल हो सकती है.
जापान के खिलाफ मैच जीतने के चार दिन के बावजूद डैलिक को भरोसा था कि उनके खिलाड़ी यहां एजुकेशन सिटी स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए तरोताजा होकर उतरेंगे. मुख्य कोच ज्लातको डालिक ने कहा कि हम लोग इस मैच के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. जापान के मैच के बाद हमें अच्छी तरह से बिना अधिक ज्यादा बदलाव के साथ खेलने पर जोर देना होगा. अब तक ब्राजील की टीम ने भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है. अब हम एक और अच्छी टीम का सामना करने जा रहे हैं. हम अपने सर्वश्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.