हैदराबाद : युवा ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता वेटलिफ्टर जेरेमी लाल्रीनुंगा ने कतर इंटरनेशनल कप के 67 किलो ग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने के साथ - साथ ही तीन वर्ल्ड रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए हैं. टूर्नामेंट के छठे संस्करण में 17 वर्षीय जेरेमी ने स्नैच, क्लीन एंड जर्क में खुद के यूथ वर्ल्ड और यूथ एशियाई रिकॉर्ड को तोड़ दिया और कुल मिलाकर 306 किलो का वजन उठाया था.
कतर इंटरनेशनल कप: छोटे जेरेमी ने तोड़े 27 रिकॉर्ड - weighlifter breaks 27 records
जेरेमी ने कतर इंटरनेशनल कप में स्नैच, क्लीन एंड जर्क में खुद के रिकॉर्ड को भी तोड़ा वहीं कुल मिलाकर 27 रिकॉर्ड तोड़े.
Jeremy
जेरेमी ने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के अपने कुल 27 रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है. उन्होंने तीन विश्व युवा, तीन एशियाई युवा और छह राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड सहित कुल 12 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़े. उन्होंने इसके साथ ही पांच राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड और पांच सीनियर राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ पांच राष्ट्रीय युवा रिकॉर्ड भी तोड़े.