दोहा : फीफा विश्व कप 2012 कई खास उपलब्धियों के लिए चर्चा में रहा है. अबकी बार खेले गए इस विश्वकप में कई रिकॉर्ड बने और कई खिलाड़ियों के लिए यह विश्वकप यादगार रहा है. इस विश्वकप में अर्जेंटीना ने तीसरी बार खिताब जीतते हुए फ्रांस को हराकर उसका लगातार दो बार चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया, जिससे फ्रांस की टीम को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा. वहीं कोएशिया की टीम ने मोरक्को को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया. मोरक्को को पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा.
- अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच फाइनल में 6 गोल दागे जाने के बाद पता चला कि गोल दागे जाने के मामले में कतर विश्व कप 2022 ने एक नया कीर्तिमान बनाया है. यह अब तक का सबसे ज्यादा गोल करने वाला टूर्नामेंट बन गया है. समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार रविवार को 6 गोल दागे जाने के बाद 2022 के फीफा विश्व कप में दागे गए गोलों की 172 हो गयी है, जबकि अब तक सर्वाधिक 171 गोल 1998 और 2014 के फीफा विश्वकप के आयोजन के दौरान किए गए थे. अबकी बार एक गोल अधिक करके कतर ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
- इसके साथ साथ इस विश्वकप में कई यादगार पल रहे. फीफा विश्व कप में स्पेन के गावी सबसे युवा गोल स्कोरर के तौर पर याद किए जाएंगे. गावी ने कीर्तिमान 18 साल 109 दिनों में गोल करके बनाया. वहीं पुर्तगाल के पेपे सबसे उम्रदराज गोल स्कोरर के रूप में याद किए जाएंगे, उन्होंने 39 साल 283 दिन में गोल करके अपने नाम रिकॉर्ड बनाया है.
- इसके अलावा कनाडा के खिलाड़ी अल्फोंसो डेविस ने क्रोएशिया के खिलाफ 2 मिनट में ही टूर्नामेंट का सबसे तेज गोल दाग दिया था. वह इस फीफा विश्व कप के सबसे तेज गोल स्कोरर बने थे. वहीं मैच के अंतिम समय 117 में मिनट में क्रोएशिया के ब्रूनो पेटकोविच ने ब्राजील के खिलाफ गोल दागकर मैच में आखिरी क्षणों में गोल दागने वाले खिलाड़ी बने.
- मेसी को कतर फीफा विश्वकप में सबसे ज्यादा चार बार मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला, जबकि किलियन एम्बापे को तीन बार मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.
- फीफा विश्व कप में खेल रहीं 5 टीमों ने सिर्फ एक गोल करने में सफलता पायी. इन टीमों में डेनमार्क, वेल्स, कतर, ट्यूनीशिया और बेल्जियम की टीमें शामिल थीं.
- 4 मैचों में एक भी गोल न खाने वाली मोरक्को की टीम इस टूर्नामेंट की इकलौती टीम बनी. वहीं कोस्टा रिका ने सबसे ज्यादा 11 गोल तीन मैचों में खाए.
- इस विश्व कप में गोल दागकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो 5 लगातार विश्वकप में गोल दागने वाले दुनिया के पहले फुटबॉलर बने.
- इस विश्व कप में सबसे बड़ी जीत स्पेन ने दर्ज की. स्पेन ने कोस्टारिका को 7-0 से हराया था.
- फीफा विश्व कप में 29 दिन तक चले इस खेल के महाकुंभ में कुल 64 मैचों में 172 गोल दागे गए. इस दौरान कुल 20 पेनल्टी किक मिले, जिसमें से 14 गोल दागे गए. मेसी इनमें सर्वाधिक पेनल्टी किक से गोल दागने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पेनल्टी किक से कुल 3 गोल दागे.
- किलियन एम्बापे फाइनल मैच में हैट्रिक लगाकर एक उपलब्धि हासिल की. वह फाइनल मैच में लगातार तीन गोल करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बने. इसके पहले 1966 में इंग्लैंड के लिए ज्योफ हर्स्ट ने यह कारनामा किया था. इसके बाद किलियन एम्बाप्पे ने विश्व कप फाइनल में हैट्रिक बनाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया.
- ऐसा अनुमान है कि 2026 के फीफा विश्वकप में गोलों के कई रिकॉर्ड टूटेंगे, क्योंकि विश्व कप में कुल 48 टीमें खेलेंगी. इस दौरान कम से कम 80 मैच खेले जाएंगे.