दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Australia Open 2023 : सिंधु-श्रीकांत-प्रणय की टूर्नामेंट के 16वें राउंड में एंट्री - भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी

Australia Open 2023 16th Round : इंडियन बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के 16वें दौर में प्रवेश कर लिया है. बुधवार तीनों खिलाड़ियों ने अपने एकल मैचों में जीत हासिल की है.

PV Sindhu
पीवी सिंधु

By

Published : Aug 2, 2023, 7:38 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और एच एस प्रणय बुधवार को स्टेट स्पोर्ट्स सेंटर में अपने-अपने एकल मैचों में जीत दर्ज करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ओपन 2023 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. इस साल फॉर्म के लिए संघर्ष कर रही सिंधु ने हमवतन अश्मिता चालिहा को 21-18, 21-13 से हराकर महिला एकल के अंतिम 16 में जगह बनाई. अब सिंधु का मुकाबला हमवतन आकर्षी कश्यप से होगा. जिन्होंने दुनिया की 34वें नंबर की मलेशियाई खिलाड़ी गोह जिन वेई को 21-15, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई. पुरुष एकल में श्रीकांत ने दुनिया के 14वें नंबर के जापानी शटलर केंटा निशिमोटो को 21-18, 21-7 से हराया. वह गुरुवार को दूसरे दौर में चीनी ताइपे के सु ली यांग के खिलाफ मैच खेलेंगे.

भारत के सर्वोच्च रैंकिंग वाले एकल शटलर प्रणय ने दुनिया के 15वें नंबर के हांगकांग के ली चेउक यियू की चुनौती का सामना करते हुए 21-18,16-21, 21-15 से जीत दर्ज की. अब उनका अगला मुकाबला चीनी ताइपे की ची यू जेन से होगा. इस बीच 2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन देश के किरण जॉर्ज के खिलाफ मैच के बीच में ही रिटायर हो गए. जिससे किरण जॉर्ज को दूसरे दौर में प्रवेश मिल गया. मिथुन मंजूनाथ ने पूर्व विश्व चैंपियन सिंगापुर के लोह कीन यू पर 21-19, 21-19 से जीत दर्ज की.

प्रियांशु राजावत भी स्थानीय शटलर नाथन तांग को 33 मिनट में 21-12, 21-16 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए और चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई के खिलाफ दूसरे दौर में मुकाबला तय किया. मिश्रित युगल में बीएस रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा तथा रोहन कपूर और एन सिक्की रेड्डी अपने-अपने शुरुआती दौर के मैच हार गए. रेड्डी और अश्विनी को जापानी जोड़ी हिरोकी मिदोरिकावा और नात्सु सैतो से 13-21, 12-21 से हार मिली. जबकि रोहन और सिक्की कोरियाई जोड़ी सेओ सेउंगजे और चाई युजुंग से 14-21, 18-21 से हार गए.

खेल की खबरें पढ़ें :

  • (आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details