दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Thailand Open 2022: सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु, जापान की यामागुची को हराया

थॉमस कप में भारतीय मेंस टीम की स्वर्णिम कामयाबी के बाद अब स्टार महिला खिलाड़ी पीवी सिंधु तेजी से गोल्ड मेडल की ओर बढ़ रही हैं. वह शुक्रवार को थाईलैंड ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गईं. दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु ने वर्ल्ड चैंपियन अकाने यामागुची को मात दी.

Sindhu enters semi-finals of Thailand Open  Sindhu enters semi-finals  Thailand Open 2022  ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू  सेमीफाइनल में पहुंचीं पीवी सिंधु  थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट  थाईलैंड ओपन 2022  खेल समाचार  Sports News  Badminton  India on the Rise  BWFWorld Tour
Sindhu enters semi-finals of Thailand Open

By

Published : May 20, 2022, 5:45 PM IST

बैंकाक:दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू ने शुक्रवार को जापान की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अकाने यामागुची पर तीन गेम में जीत दर्ज कर थाईलैंड ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया. छठी वरीयता प्राप्त भारतीय ने जापान की दूसरी वरीय खिलाड़ी को 51 मिनट में 21-15 20-22 21-13 से हराया और अब उनका सामना चीन की ओलंपिक चैम्पियन चेन यु फेई से होगा.

बता दें, पिछली बार दोनों खिलाड़ियों के बीच हुए मुकाबले में विवाद खड़ा हो गया था, जिसमें सिंधू पर बैडमिंटन एशिया चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल के दौरान अंपायर ने रणनीति बनाने में देरी के लिए एक अंक का जुर्माना लगाया था. सिंधू का मैच से पहले जीत का रिकॉर्ड 13-9 था और उन्होंने एक और शानदार प्रदर्शन करते हुए मौजूदा विश्व चैम्पियन पर 14वीं जीत हासिल की.

शुरू में दोनों खिलाड़ियों के खेल में कोई अंतर नहीं था, जिसमें सिंधू अपने क्रास कोर्ट शॉट से यामागुची को मुश्किल में डाल रही थीं, जो तीन अंक की बढ़त गंवा बैठीं और भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-9 से आगे हो गई. सिंधू ने फिर लगातार सात अंक जुटाकर इसे 19-14 कर दिया. यामागुची के नेट पर शॉट लगाने से वह इस गेम को अपने नाम करने में सफल रहीं.

यामागुची दूसरे गेम में थोड़ी सक्रिय नहीं दिख रही थीं, जिसका फायदा उठाते हुए सिधू ने ब्रेक तक 11-5 की बढ़त बना ली, जिसमें उन्होंने बिना किसी परेशानी के अंतिम 11 अंक में 10 जीत लिए. ब्रेक के बाद सिंधू को सर्विस फॉल्ट मिला और जल्द ही यामागुची ने वापसी करते हुए अच्छे शॉट लगाकर 16-16 की बराबरी हासिल कर ली. तेजी से लगे स्मैश और सटीक रिटर्न से जापानी खिलाड़ी को दो अंक मिले. सिंधू ने दो अंक बचाए, लेकिन सर्विस में गलती कर बैठी जिससे मैच निर्णायक गेम तक पहुंच गया.

यह भी पढ़ें:Nikhat Zareen: पहले कंधे की चोट...फिर मैरी कॉम से विवाद, आसान नहीं रहा विश्व चैंपियन बनने का सफर

तीसरे गेम में सिंधू ने छह अंक की बढ़त बना ली थी और यामागुची को अपनी पीठ से परेशानी हो रही थी, जिससे उनके स्ट्रोकप्ले प्रभावित हो रहे थे. सिंधू ने यामागुची की गलती से 15-11 की बढ़त बना ली. भारतीय खिलाड़ी ने जल्द ही अपने स्मैश और सटीक शॉट से अंक जुटाकर जीत हासिल की.

यह भी पढ़ें:जकार्ता में एशिया कप के लिए रवाना हुई भारतीय हॉकी टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details