बासेल (स्विट्जरलैंड):भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने स्विस ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल मुकाबले में दुनिया की नंबर 7 खिलाड़ी सिंधु ने थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान को लगातार गेम में 21-16, 21-8 से हराया. सिंधु ने पहली बार स्विस ओपन सुपर 300 का खिताब जीता है. पहले हाफ में थाईलैंड की खिलाड़ी ने दो बार की ओलिंपिक मेडलिस्ट सिंधु को टक्कर दी, लेकिन दूसरे गेम में सिधु ने ओंगबामरुंगफान को कोई मौका नहीं दिया.
पहले गेम में दोनों खिलाड़ी की बीच कड़ी टक्कर हुई. एक समय मुकाबला 13-13 की बराबरी पर था. इसके बाद सिंधु ने लगातार तीन पॉइंट हासिल करके बढ़त बनाई. बुसानन ने वापसी करते हुए 18-16 कर दिया, लेकिन फिर लगातार तीन पॉइंट हासिल कर सिंधु ने गेम को 21-16 से अपने नाम किया. दूसरे गेम में सिंधु ने बुसानन को कोई मौका नहीं दिया. एक समय भारतीय खिलाड़ी 20-4 से आगे थीं.
यह भी पढ़ें:Swiss Open: सिंधू और प्रणय स्विस ओपन फाइनल में