टोक्यो :शीर्ष भारतीय शटलर पीवी सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा और उन्हें बुधवार को यहां योयोगी नेशनल जिम्नेजियम में जापान ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. जिससे दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु पहले ही दौर में बाहर हो गयीं, जबकि सात्विक-चिराग अगले दौर में पहुंचने में सफल रहे.
बताया जा रहा है कि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु चीन की झांग यी मान से 12-21, 13-21 से हार गईं और इस साल 13 बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर 2023 टूर्नामेंट में सातवीं बार शुरुआती दौर से ही बाहर हो गईं. जिससे उनकी असफलताओं का दौर जारी है.
पिछले हफ्ते कोरिया ओपन के ओपनर में चीनी ताइपे की पाई यू पो से हारने के बाद यह सिंधु का लगातार दूसरा शुरुआती दौर में बाहर होना था. झांग यी मैन रैंकिंग में भलेही सिंधु से एक स्थान नीचे हैं, लेकिन वह पूरे मुकाबले के दौरान नियंत्रण में दिखीं और अंततः 32 मिनट में मैच जीत हासिल करते हुए पांचवीं भिड़ंत में भारतीय शटलर पर अपनी तीसरी विजय पायी.
जापान ओपन ओपनर से पहले दोनों बैडमिंटन खिलाड़ी इस साल दो बार आमने-सामने हुई थीं. मार्च में ऑल इंग्लैंड ओपन में जहां झांग ने सिंधु पर जीत हासिल की, वहीं मई में मलेशिया मास्टर्स में भारतीय खिलाड़ी विजेता बनीं.