दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल मंत्री सोढी ने ओलंपिक क्वालीफाई करने पर कमलप्रीत को सराहा - tokyo games

सोढ़ी ने कहा कि मुक्केबाजी में सिमरजीत कौर चाकर के बाद, मलोट के पास कबरवाला गांव की कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके पंजाब को गौरवान्वित कर दिया है.

Punjab sports minister Sodhi
Punjab sports minister Sodhi

By

Published : Mar 20, 2021, 6:42 PM IST

चंडीगढ़: पंजाब के खेल मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने पर चक्का फेंक एथलीट कमलप्रीत कौर को शनिवार को बधाई दी. कमलप्रीत ने नौ साल पुराने नेशनल रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 63.50 मीटर के थ्रो के लक्ष्य को हासिल करते हुए टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया.

सोढ़ी ने कहा कि मुक्केबाजी में सिमरजीत कौर चाकर के बाद, मलोट के पास कबरवाला गांव की कमलप्रीत कौर ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करके पंजाब को गौरवान्वित कर दिया है.

कमलप्रीत ने फेडरेशन कप सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के अंतिम दिन शुक्रवार को महिलाओं के मुकाबले में अपने पहले ही प्रयास में 65.06 मीटर तक चक्का फेंका और साथ ही उन्होंने नौ साल पुराने कृष्णा पूनिया की रिकॉर्ड को तोड़ा, जोकि 2012 में 64.76 मीटर तक थ्रो फेंककर बनाया गया था.

ये भी पढ़ें- विजेंदर सिंह का अजेय क्रम टूटा, रूसी मुक्केबाज अर्तिश लोपसान से हारे

सोढी ने कहा, " मुझे खुशी है कि पंजाब की बेटियां खेलों के क्षेत्र में चमक रही हैं. वह दिन दूर नहीं जब पंजाब खेलों में अपना नंबर 1 स्थान हासिल कर लेगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details