नई दिल्ली : इंडियन बॉक्सिंग लीग के फाइनल में पंजाब पैंथर्स का सामना गुजरात जाएंट्स से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में उम्मीद थी कि राइनोज की कप्तान निकहत जरीन और पंजाब की कप्तान एमसी मैरीकॉम एक दूसरे के सामने होंगी, लेकिन टीम प्रबंधन ने दोनों को आराम दिया और एक बार फिर दर्शकों को ये बहुप्रतिक्षित मुकाबला देखने को नहीं मिला.
मीनाक्षी ने ली जिम्मेदारी
पंजाब की सोनिया लाठेर को राइनोज की पावलियो बासुमात्री को हरा पंजाब को एक अंक दिला दिया. इसके बाद कप्तान निकहत की गैरमौजूदगी में मीनाक्षी के ऊपर राइनोज को वापसी दिलाने की जिम्मेदारी थी. मीनाक्षी ने पूरी शिद्दत के साथ इस चुनौती को स्वीकार किया और अपनी टीम को निराशा की गर्द में जाने नहीं दिया. उन्होंने महिलाओं के 51 किलोग्राम भारवर्ग में पंजाब की दर्शन दूत को मात दी.
पंजाब अपने सभी चार मैच जीतने में सफल रही
ये मैच जीत राइनोज ने मुकाबला 1-1 से बराबर कर लिया. फ्रांसिस्को वेरोने ने अपनी वापसी को सार्थक किया और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग पंजाब के मोहित खताना को मात दे राइनोज को बढ़त दिलाई जिसे वो कायम नहीं रख सकी.