दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पहले मैच में पुनेरी पल्टन ने मारी बाजी, दिल्ली को 8-7 से हराया - utt

पुनेरी पल्टन टेटे ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग के सीजन के पहले मैच में गुरुवार को दबंग दिल्ली टेटे को रोमांचक मैच में 8-7 से हरा दिया.

puneri paltan

By

Published : Jul 25, 2019, 10:39 PM IST

नई दिल्ली :नई नवेली टीम पुनेरी पल्टन टेटे ने अल्टीमेट टेबल टेनिस लीग (यूटेटे) के तीसरे सीजन के पहले मैच में गुरुवार को दबंग दिल्ली टेटे को रोमांचक मैच में 8-7 से हरा दिया. आखिरी मैच से पहले मुकाबला 6-6 से बराबरी पर था. आखिरी मैच में जर्मनी की साबिने विंटर ने रोमानिया की बर्नाडेटे इस्जोक्स को 2-1 से मात दे पल्टन को जीत दिलाई.

साथियान गणनसेकरन ने पुरुष एकल वर्ग में हरमीत देसाई को मात दे दिल्ली को अंक दिलाए और फिर मिश्रित युगल में इस्जोक्स के साथ मिलकर जीत हासिल कर दिल्ली के खाते में पांच अंक डाले. पुनेरी ने हालांकि महिला एकल और पुरुष एकल के मैच जीत मैच में अपनी पकड़ मजबूत की.

यह भी पढ़ें- 'टेबल टेनिस में हम एक दिन जरूर ओलंपिक पदक जीतेंगे'

अयहिका मुखर्जी ने महिला एकल वर्ग में पल्टन की क्रित्विका सिंहा रॉय को 3-0 (11-10, 11-6, 11-10) से हरा दिया. साथियान ने देसाई को 2-1 (11-3, 9-11, 11-9) से मात दी और फिर इस्जोक्स के साथ मिलकर पल्टन की चुयांग चिन युआन तथा अयहिका की जोड़ी को 3-0 (11-6, 11-7, 11-7) से हरा दिल्ली को आगे कर दिया.

पल्टन ने हालांकि दूसरे पुरुष एकल मुकाबले में जीत हासिल कर वापसी की. यहां जोन पर्सन को चिन ने 2-1 (11-7, 11-8, 11-9) से हराया. अब स्कोर बराबर था और दारोमदार इस्जोक्स तथा विंटर पर था जहां विंटर ने 5-11, 11-7, 9-11 से बाजी मार पल्टन को लीग में पहली जीत दिलाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details