दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पुणे हाफ मैराथन : पुन और स्वाति ने जीते खिताब - पुणे हाथ मैराथन

हैदराबाद के तीर्था पुन गोरखा रेजिमेंट से है. उन्होंने इस जीत के बाद कहा, "ये पहला अवसर था जब मैंने पुणे हाफ मैराथन जीता है जबकि इस शहर में मैं पहली बार आया हूं. मैं बहुत खुश हूं और मौसम की स्थिति वास्तव में दौड़ने के लिए बहुत उपयुक्त थी."

pune half marathon
pune half marathon

By

Published : Dec 24, 2019, 9:57 AM IST

Updated : Dec 24, 2019, 2:22 PM IST

पुणे : तीर्था पुन और स्वाति गाढावे ने पुणे हाफ मैराथन में क्रमश : पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीत लिया. मैराथन में करीब 20,000 धावकों ने भाग लिया. पुणे से सांसद गिरीश बापट ने हरी झंडी दिखाकर करीब पांच बजे मैराथन को रवाना किया. तीर्था पुन (1:05:54) ने प्रदीप सिंह (1:06:08) को पीछे छोड़ते हुते कोर्स रिकॉर्ड बनाया और 21.1 के वर्ग में पहला स्थान हासिल किया. इसी श्रेणी में मान सिंह ने दूसरा और विक्रमबी ने तीसरा स्थान हासिल किया.

पुणे हाथ मैराथन

महिलाओं के वर्ग में, स्वाति गाढावे 1:20:23 समय के साथ विजेता रही। वहीं, ज्योती गावटे और नायक किर्डक ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया.

हैदराबाद के पुन गोरखा रेजिमेंट से है. उन्होंने इस जीत के बाद कहा, "ये पहला अवसर था जब मैंने पुणे हाफ मैराथन जीता है जबकि इस शहर में मैं पहली बार आया हूं. मैं बहुत खुश हूं और मौसम की स्थिति वास्तव में दौड़ने के लिए बहुत उपयुक्त थी."

स्वाति ने कहा, "ये वास्तव में एक अच्छी दौड़ थी और मेरे लिये ये दौड़ कुछ समय में सबसे अच्छी रही. मैं आयोजकों का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इतना अच्छा प्रदर्शन दिया."

21.1 के की दोनों श्रेणियों में विजेताओं में पहले स्थान पर रहने वाले को 75,000, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 50, 000 और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 30000 रुपये की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.

Last Updated : Dec 24, 2019, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details