दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आईओए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगी पीटी उषा - आईओए

दिग्गज भारतीय एथलीट पीटी उषा ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

PT Usha  IOA  इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन  भारतीय ओलंपिक संघ  आईओए  पी टी उषा
PT Usha

By

Published : Nov 26, 2022, 9:56 PM IST

नई दिल्ली :उड़नपरी पी टी उषा (PT Usha) ने शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए नामांकन भरने का एलान करके सभी को चौंका दिया. चुनाव दस दिसंबर को होंगे. एशियाई खेलों में 400 मीटर बाधा दौड़ में कई स्वर्ण पदक जीत चुकी और 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही उषा ने ट्वीट करके यह घोषणा की.

उन्होंने लिखा, अपने साथी खिलाड़ियों और राष्ट्रीय महासंघों के समर्थन से मैं आईओए (IOA)अध्यक्ष पद के लिए नामांकन स्वीकार करके और भरकर काफी गौरवान्वित हूं. नामांकन भरने की आखिरी तारीख रविवार है.

उषा आईओए के एथलीट आयोग में चुने गए आठ दिग्गज खिलाड़ियों में से एक भी है. आईओए चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार को कोई नामांकन नहीं भरे गए.

पीटीआई-भाषा

यह भी पढ़ें :POLAND VS SAUDI ARABIA : लेवानडॉस्की ने पहली बार विश्व कप में किया गोल, पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया

ABOUT THE AUTHOR

...view details