दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पी टी उषा, रंधावा जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय एथलेटिक्स चयन समिति के प्रमुख - फर्राटा क्वीन पी टी उषा

फर्राटा क्वीन पी टी उषा को भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने जूनियर चयन समिति का प्रमुख बनाया है जबकि महान बाधा दौड़ एथलीट गुरबचन सिंह रंधावा सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष होंगे.

PT Usha
PT Usha

By

Published : Mar 24, 2021, 6:37 PM IST

नई दिल्ली: 56 वर्ष की उषा ने एशियाई खेलों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर और चार गुणा 400 मीटर में कई पदक जीते हैं. वो 1984 लॉस एंजिलिस ओलंपिक में 400 मीटर बाधा दौड़ में चौथे स्थान पर रही थी.

जूनियर समिति में सोमा विश्वास, आनंद मेंजेस, सतबीर सिंह, संदीप सरकारिया, सुनीता रानी, रीमा चंद्रन, जोसेफ अब्राहम, हरवंत कौर, एम डी वालसमा और कमाल अली खान भी हैं.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ

वहीं सीनियर समिति में पूर्व मुख्य कोच बहादुर सिंह, बहादुर सिंह सग्गु, कृष्णा पूनिया, ज्योतिर्मय सिकदर, उदय प्रभु, प्रवीण जॉली और गोपाल सैनी होंगे.

81 वर्ष के रंधावा ने 1962 एशियाई खेलों में डेकाथलन में स्वर्ण जीता था और 1964 ओलंपिक में 110 मीटर बाधा दौड़ में पांचवें स्थान पर रहे थे.

ये भी पढ़ें-राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स में कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर SAI ने मांगी रिपोर्ट

AFI के अध्यक्ष एडिले सुमिरवाला ने कहा, "चयन समिति के प्रत्येक सदस्य की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है और इसलिए, हमने पूर्व एथलीटों को शामिल किया है, जिन्हें इस महत्वपूर्ण भूमिका के लिए काफी अनुभव है." AFI अध्यक्ष, सचिव, मुख्य कोच और अध्यक्ष योजना समिति समितियों के पदेन सदस्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details