नई दिल्ली:भारत की पूर्व महिला धावक और ओलंपियन पीटी उषा को अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) के वेटरन पिन अवॉर्ड से नवाजा गया है. उषा को दोहा में आईएएएफ की 52वीं कॉन्फ्रेंस में ये अवॉर्ड दिया गया.
उषा ने बुधवार को ट्वीट किया, "मैं आईएएएफ और उनके अध्यक्ष सेबेस्टियन कोए को अपना धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे वेटेरन पिन अवॉर्ड के लिए चुना. मैं लगातार, देश में एथलेटिक्स को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहूंगी."