दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

27 मार्च से चेन्नई में खेला जाएगा PSA चैलेंजर टूर्नामेंट

भारतीय स्क्वाश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरुषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे.

PSA challenger tournament will be played in chennai from 27 March
PSA challenger tournament will be played in chennai from 27 March

By

Published : Mar 25, 2021, 2:16 PM IST

चेन्नई:PSA चैलेंजर टूर की एचसीएल SRFI इंडियन टूर प्रतियोगिता 27 से 31 मार्च तक होगी जो पिछले एक साल से अधिक समय में अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश का पहला टूर्नामेंट होगा.

भारतीय स्क्वाश रैकेट्स संघ द्वारा एचसीएल इंडियन टूर के चेन्नई चरण का आयोजन किया जा रहा है. इसमें पुरूषों के पीएसए चैलेंजर 20 और महिलाओं के पीएसए चैलेंजर 10 टूर्नामेंट होंगे.

PSA चैलेंजर टूर्नामेंट का लोगो

इसमें दोनों ड्रॉ में आठ देश भाग लेंगे. भारत के अलावा कनाडा, मिस्र, फ्रांस, जापान, रूस , स्पेन और अमेरिका के खिलाड़ी इसमें भाग ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- हार्दिक-नताशा ने रखी क्रुणाल के जन्मदिन के मौके पर पूल पार्टी, देखिए Pics

दुनिया के 47वें नंबर के खिलाड़ी महेश मनगांवकर को पुरूष वर्ग में शीर्ष वरीयता मिली है जबकि महिला वर्ग में दुनिया की 69वें नंबर की खिलाड़ी भारत की ही सुनयना कुरूविला शीर्ष वरीयता प्राप्त हैं.

टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के होटलों और आयोजन स्थल पर बायो बबल बनाए गए हैं. प्रतियोगियों को रवानगी से पहले और पहुंचने के बाद कोरोना जांच करानी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details