नई दिल्ली : भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने गुरुवार को बांहों और सिर पर काली पट्टी बांध कर अपना विरोध जताया. जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन के 18वें दिन विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, सत्यव्रत कादियान, जितेंद्र किन्हा के साथ मौजूद अन्य पहलवानों ने अपने सिर और बाहों पर काली पट्टी बांधी. इस मौके पर पहलवानों के समर्थक भी अपनी बाहों पर काली पट्टी बांधे हुए थे.
देशवासियों से की समर्थन देने की अपील
जंतर-मंतर पर काला दिवस मना रहे पहलवानों ने देशवासियों से उनसे जुड़कर उन्हें समर्थन देने की गुहार लगाई है. इस बीच पहलवान बजरंग ने मीडिया के सामने बोलते हुए कहा कि हमने आज काली पट्टी बांधकर विरोध जताया है, हम अपनी बहन-बेटियों को न्याय दिलाने के लिए बृजभूषण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं, हम मीडिया के माध्यम से पूरे देशवासियों से यह अपील करना चाहते हैं कि भारत की बेटियों की न्याय की इस लड़ाई में वो भी अपना योगदान दें.