हवाई: प्रोफेशनल सर्फर माइक राइट जो हाल ही में सर्फर से लाइफ गार्ड बना गए हैं उन्होंने खतरनाक न्यू इयर के दिन जानलेवा लहरों में फंसी एक महिला की जान बचाई. ये हादसा हवाई में होने से टाला गया.
ऑस्ट्रेलियाई सर्फर ने एक महिला को पानी में संर्घष करते हुए देखा वहीं वहां पर मौजूद सभी लोगों में एक घबराहट भरा माहौल देखा गया.
राइट ने उसी वक्त तेजी दिखाते हुए वो तैरते हुए उस महिला के पास पहुंचे.