दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO: जब एक प्रोफेशनल सर्फर ने जान पर खेलकर बचाई एक महिला की जान - rough waves

ऑस्ट्रेलियाई सर्फर ने एक महिला को पानी में संर्घष करते हुए देखा वहीं वहां पर मौजूद सभी लोगों में एक घबराहट भरा माहौल देखा गया.

Pro surfer spots woman struggling in rough waves, saves her life
Pro surfer spots woman struggling in rough waves, saves her life

By

Published : Jan 4, 2021, 8:30 PM IST

हवाई: प्रोफेशनल सर्फर माइक राइट जो हाल ही में सर्फर से लाइफ गार्ड बना गए हैं उन्होंने खतरनाक न्यू इयर के दिन जानलेवा लहरों में फंसी एक महिला की जान बचाई. ये हादसा हवाई में होने से टाला गया.

देखिए वीडियो

ऑस्ट्रेलियाई सर्फर ने एक महिला को पानी में संर्घष करते हुए देखा वहीं वहां पर मौजूद सभी लोगों में एक घबराहट भरा माहौल देखा गया.

राइट ने उसी वक्त तेजी दिखाते हुए वो तैरते हुए उस महिला के पास पहुंचे.

राइट और उस महिला को कई बार लहरों ने डुबाया लेकिन वो आखिर में समुद्र के तट तक पहुंच ही गए.

24 साल की उस महिला ने अपने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया.

बता दें कि माइक हवाई में पाइपलाइन मार्स्टस इवेंट के तहत मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details