बेंगलुरु:तमिल थलाइवाज और यूपी योद्धा की बुधवार को प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 8 के मुकाबले में प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए जीत पर नजर होगी. यूपी के सुमित और नितेश कुमार अपने संयोजन से तमिल के रेडरों को रोकने का प्रयास करेंगे. जबकि थलाइवाज को उम्मीद होगी कि सुरजीत सिंह और सागर की रक्षात्मक जोड़ी बेहतर प्रदर्शन करें.
यूपी हाल ही में परदीप नरवाल को शुरुआती सात में जिम्मेदारी देना बंद कर दिया है. श्रीकांत जाधव सुरेंद्र गिल के सपोर्ट रेडर रहे हैं, जिसमें योद्धा ने डिफेंस को मजबूत किया है. पीकेएल के सीजन 8 ने 7 फरवरी को 100 मैचों को पूरा करने का एक रिकॉर्ड हासिल किया और मशाल स्पोर्ट्स को भरोसा है कि लीग शानदार परिणाम देना जारी रखेगी, जिससे प्लेऑफ और फाइनल की ओर अग्रसर होगा.
यह भी पढ़ें:Suryakumar & Micheal: सूर्यकुमार ने कहा- बड़ी मुश्किल से भारत के लिए 5-7 मैच खेल पाया हूं, प्लीज मुझे…