बेंगलुरु:प्रो कबड्डी लीग 2022 के 124वें मुकाबल में यूपी योद्धा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए यू मुंबा पर बड़ी जीत दर्ज की. यूपी योद्धा ने यू मुंबा को 28 के मुकाबले 35 प्वाइंट से हराया. लगातार दो जीत के बाद यूपी योद्धा ने प्वाइंट टेबल में दिल्ली को नंबर दो से पछाड़ दिया और कब्जा कर लिया.
यूपी योद्धा की जीत में स्टार रेडर प्रदीप नरवाल और सुरेंद्र गिल की बड़ी भूमिका रही. प्रदीप नरवाल ने जहां अपनी टीम के लिए 6 प्वाइंट बनाए. वहीं सुरेंद्र गिल ने 8 प्वाइंट बनाए. जबकि आशू, सुमित और शुभम कुमार ने 3-3 प्वाइंट बनाए. इसके अलावा सब्सटीट्यूट खिलाड़ी श्रीकांत जाधव ने भी शानदार प्रदर्शन किया और तीन प्वाइंट बनाए.
यह भी पढ़ें:हमें श्रेयस की जगह T-20 World Cup में ऑलराउंडर की जरूरत : रोहित शर्मा
पहले हाफ में भी यूपी योद्धा ने अपना दबदबा बना लिया. पहले हाफ में यूपी का स्कोर जहां 18 था, तो यू मुंबा ने केवल 12 प्वाइंट बनाया. पहले हाफ में यूपी ने मुंबई को एक बार ऑल आउट किया. जबकि दूसरे हाफ में यू मुंबा ने दम दिखाया, लेकिन यूपी का जलवा बरकरार रहा. दूसरे हाफ में यूपी का स्कोर 17, तो यू मुंबा का स्कोर 16 था. दूसरे हाफ में दोनों टीमों ने एक-एक बार ऑल आउट भी हुए.
यह भी पढ़ें:टी-20 में लक्ष्य का पीछा करने पर हुई खुशी : सूर्यकुमार यादव
बता दें, यू मुंबा पर धमाकेदार जीत के साथ यूपी योद्धा ने प्वाइंट टेबल में लंबी छलांग लगा लिया है. लगातार दो जीत के बाद 68 अंक लेकर यूपी की टीम अब प्वाइंट टेबल में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. इससे पहले दूसरे स्थान पर मौजूद दिल्ली की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गयी है. दूसरी ओर लगातार तीन हार के बाद यू मुंबा की टीम 9वें स्थान पर पहुंच गयी है. मुंबई का स्कोर 54 रन है.