नई दिल्लीःप्रो कबड्डी लीग सीजन 9 (PKL 9) के मैच शुक्रवार से तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होंगे. बेंगलुरु और पुणे में दो चरण पूरे होने के बाद 12 फ्रैंचाइजी गाचीबावली स्टेडियम में 10 दिसम्बर तक भिड़ेंगी. प्रो कबड्डी लीग का 84वां मैच शुक्रवार शाम 7:30 बजे होगा. इस मुकाबले में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan) हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) से भिड़ेगी. पुनेरी पलटन ने 14 मैच में से आठ मैच जीते हैं और चार में उसे हार मिली है, जबकि दो मैच टाई हुए हैं. पलटन 49 अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है.
वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने 14 में से पांच मैच जीते हैं और सात मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि दो मैच टाई हुए हैं. स्टीलर्स 36 प्वाइंट के साथ अंक तालिका में नौंवे स्थान पर है. लीग का 85वां मुकाबला और दूसरा मैच बंगाल वॉरियर्स (Bengal Warriors) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) के बीच होगा. वॉरियर्स ने 13 में से छह मैच जीते हैं और पांच में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसके दो मैच टाई हुए हैं. अंक तालिका में टीम 37 प्वाइंट के साथ आठवें स्थान पर है.
वहीं तेलुगु टाइंटस ने 14 में से 1 मैच जीता है और 13 मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. अंक तालिका में टीम नौ अंक के साथ सबसे फिसड्डी है. 86वां मैच गुजरात जायंटस और बेंगलुरु बुल्स के बीच होगा. बुल्स ने 14 में से नौ मैच में जीत दर्ज की है और चार में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच टाई हुआ है. टीम 51 अंक के साथ अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है. वहीं गुजरात जायंटस ने 13 में से पांच मैच जीते हैं और सात में उसे हार का सामना करना पड़ा है, जबकि उसका एक मुकाबला टाई हुआ है.