नई दिल्ली: प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) में शुक्रवार को तीन महामुकाबले होंगे, जिसमें 30वां मैच यू मुंबा (U Mumba) और हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के बीच होगा. 31वें मैच में पुनेरी पलटन (Puneri Paltan), बंगाल वॉरियर (Bengal Warrior) से भिड़ेगी. पटना पाइरेट्स और दबंग दिल्ली के बीच 32वां मुकाबला होगा. सभी मैच बेंगलुरु के कांतीरावा इंडोर स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होंगे. चार मैच हार चुकी पटना पाइरेट्स इस मुकाबले में क्या जीत पाएगी ये देखना होगा.
प्रो कबड्डी लीग में टॉप पर है दबंग दिल्ली
दबंग दिल्ली 5 मैच जीत कर प्वाइंट तालिका में टॉप पर है. वहीं, जयपुर पिंक पैंथर ने पांच में से चार मैच जीते हैं और वो 21 प्वाइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान पर बेंगलुरु बुल्स है जिसने तीन मैच जीते हैं और उसे दो मैच में हार मिली है. बेंगलुरु के 16 प्वाइंट हैं. पटना पाइरेट्स पदक तालिक में सबसे नीचे है और अभी तक एक भी मैच नहीं जीत सकी है.
गुजरात जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को हराया
प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League 2022) में बुधवार को गुजरात जॉयंट्स ने यूपी योद्धा को हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की थी. मैच में दोनों टीमों से दो-दो खिलाड़ियों ने सुपर 10 लगाए, लेकिन जीत गुजरात की हुई. दूसरे मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को हरा दिया.