नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग (PKL 2022) के32वें मैच मेंपटना पाइरेट्स ने आज बड़ा उलटफेर किया और टूर्नांमेंट में अजय चल रही दबंग दिल्ली को मात दी. कड़े मुकाबले में पटना पाइरेटस ने दबंग दिल्ली को 37:33 से हराया. वहीं, 30वें मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स को यू मुंबा के खिलाफ एक प्वाइंट से हार मिली है. यह हरियाणा की लगातार तीसरी हार है. मुकाबला बेहद रोचक रहा और आखिरी रेड में इसका परिणाम निकला. मुंबा ने जीत के रास्ते पर वापसी कर ली है. मैच अंत तक बैलेंस रहा, लेकिन आखिरी रेड में हरियाणा की टीम रणनीति के हिसाब से गलती कर बैठी और मुंबा ने इसका फायद उठाया.
छह मिनट में ऑल आउट हुई हरियाणा स्टीलर्स
यू मुंबा ने मैच में शुरू से ही दबदबा बना कर रखा. मुंबा ने छठे मिनट में ही हरियाणा को ऑल आउट कर छह प्वाइंट्स की बढ़त ली. ऑल आउट होने के बावजूद हरियाणा ने मुंबा को बड़ी बढ़त नहीं लेने दी और शानदार वापसी करते हुए पहले हाफ की समाप्ति पर हरियाणा केवल दो प्वाइंट से पीछे थी. पहले हाफ में दोनों टीमों के पास रेड और डिफेंस में लगभग बराबर प्वाइंट थे, लेकिन ऑल आउट से मिले दो अतिरिक्त प्वाइंट से मुंबा के पास बढ़त थी.
रेड में हरियाणा के लिए मीतू और मुंबा के लिए गुमान सिंह ने चार-चार प्वाइंट हासिल किए. डिफेंस में मुंबा के लिए सुरेंदर सिंह तो वहीं हरियाणा के लिए मोहित नांदल ने तीन-तीन टैकल प्वाइंट्स लिए.