दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग : जयपुर पिंक पैंथर ने यू मुंबा और पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को हराया - Haryana Steelers

प्रो कबड्डी लीग में जयपुर पिंक पैंथर ने यू मुंबा को और पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को मात दी. पिंक पैंथर की तरफ से अर्जुन देशवाल ने सबसे अधिक 15 और पाइरेट्स की तरफ से सचिन ने प्वाइंट बनाए.

Jaipur Pink Panthers beat U Mumba
यपुर पिंक पैंथर ने यू मुंबा को हराया

By

Published : Nov 7, 2022, 10:53 PM IST

नई दिल्लीःप्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi league 2022 ) में आज दो मुकाबले हुए. पहले मुकाबले में यू मुंबा (U Mumba) जयपुर पिंक पैंथर (Jaipur Pink Panther) से 39-42 से हार गई. यू मुंबा ने 21 रेड, एक सुपर रेड, 10 टेकल, चार ऑलआउट और चार अतिरिक्त प्वाइंट लिए. यू मुंबा के आशीष (Ashish) आज सबसे सफल रेडर रहे. उन्होंने ने केवल रेड बल्कि टेकल से भी प्वाइंट लिए. उन्होंने आठ रेड और तीन टेकल के साथ कुल 11 प्वाइंट बनाए.

उनके अलावा जयभगवान ने चार रेड और दो बोनस के साथ छह प्वाइंट टीम के लिए जुटाए. जयपुर पिंक पैंथर ने 25 रेड, एक सुपर रेड, 12 टेकल चार ऑल आउट और एक अतिरिक्त प्वाइंट बनाए. पैंथर के अर्जुन देशवाल ने सबसे ज्यादा 10 रेड और पांच बोनस प्वाइंट के साथ कुल 15 प्वाइंट बनाए. भवानी राजपूत ने चार रेड और एक बोनस प्वाइंट के साथ कुल पांच प्वाइंट लिए. अंकुश ने पांच टेकल प्वाइंट लिए.

वहीं दूसरा मैच में पटना पाइरेट्स ने हरियाणा स्टीलर्स को 41 : 32 से हराया. पाइरेट्स ने 18 रेड, एक सुपर रेड, 16 टेकल, छह ऑल आउट और एक अतिरिक्त प्वाइंट लिया. सचिन ने 12 रेड और एक बोनस प्वाइंट सहित कुल 13 प्वाइंट अपनी टीम के लिए बनाए. वहीं हरियाणा स्टीलर्स ने 21 रेड, एक सुपर रेड, सात टेकल दो ऑल आउट और दो अतिरिक्त प्वांइट बनाए. मनजीत ने सात रेड और तीन बोनस प्वाइंट के साथ कुल 10 प्वाइंट जुटाए.

इसे भी पढ़ें- प्रो कबड्डी लीग : बंगाल वारियर्स ने गुजरात जायंट्स और तमिल थलाइवाज ने तेलुगु टाइटंस को हराया

अंक तालिका में पुनेरी पलटन 38 प्वाइंट के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई है. वहीं जयपुर पिंक पैंथर 37 प्वाइंट के साथ दूसरे और बेंगलुरु बुल्स 36 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details