दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रो कबड्डी लीग : प्रदीप नरवाल बने यूपी योद्धा के नए कप्तान - प्रदीप नरवाल

यूपी योद्धा ने प्रदीप नरवाल को नया कप्तान बनाया है. वो नितेश कुमार की जगह प्रो कबड्डी लीग में कप्तान करते नजर आएंगे. नरवाल प्रो कबड्डी लीग में 14 सौ रेड प्वाइंट कर चुके हैं.

Pradeep Narwal
प्रदीप नरवाल

By

Published : Nov 5, 2022, 7:28 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 8:56 AM IST

नई दिल्ली:स्टार रेडर प्रदीप नरवाल को प्रो कबड्डी लीग सत्र-9 के शेष सत्र के लिए नितेश कुमार की जगह यूपी योद्धा का नया कप्तान बनाया गया है. नितेश पिछले दो सत्र और मौजूदा समय तक टीम के कप्तान रहे. डुबकी किंग के नाम से मशहूर प्रदीप प्रो कबड्डी लीग में 1400 रेड अंक हासिल करने वाले एकमात्र रेडर हैं. वह पूर्व में पटना पाइरेट्स की कप्तानी भी कर चुके हैं और टीम को तीन खिताब दिलाये हैं.

यूपी योद्धा प्रो कबड्डी में 24 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं. प्रदीप अपने कप्तानी अभियान की शुरूआत शनिवार रात को हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ मुकाबले से करेंगे. यूपी योद्धा के हेड कोच जसवीर सिंह ने कहा, 'नीतेश हमारे बेहतरीन डिफेंडरों में से एक हैं. यह सीजन हमारे लिए मुश्किल रहा है और इसलिए अपने खेल और प्रदर्शन पर ध्यान केंद्रित करने के लिए नितेश ने खुद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया.

इसे भी पढ़ें- नीता अंबानी ने किया नए संशोधित मसौदा संविधान का स्वागत

एक बार जब उन्होंने अपनी इच्छा व्यक्त की, तो हमने उनकी सोच का सम्मान किया और एक लंबे विश्लेषण के बाद हमने केवल प्रदीप को सर्वश्रेष्ठ विकल्प के रूप में पाया.

(आईएएनएस)

Last Updated : Nov 6, 2022, 8:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details