नई दिल्लीःप्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) में पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) ने गुजरात जायंट्स को 28-34 से पटखनी दी. पाइरेट्स ने 21 रेड, एक सुपर रेड (तीन या ज्यादा खिलाड़ी को आउट करना), आठ टेकल चार ऑल आउट और एक अतिरिक्त प्वाइंट लिया. सचिन ने कुल 13 प्वाइंटस लिए जिसमें से 11 रेड और दो बोनस प्वाइंट हैं. वहीं जायंटस ने 23 रेड, एक सुपर रेड, तीन टेकल और दो अतिरिक्त प्वाइंट लिए. गुजरात के रेडर प्रतीक दहिया ने कुल 11 प्वाइंट लिए जिनमें से नौ रेड और दो बोनस प्वाइंट हैं.
Pro kabaddi league 2022 : पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को हराया
प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi League 2022) के पहले मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने गुजरात जायंट्स और यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को हराया. पाइरेट्स की तरफ से सबसे अधिक रेड प्वाइंट सचिन ने लिए.
Pro Kabaddi League 2022 : बेंगलुरू बुल्स ने दबंग दिल्ली को हराया, गुजरात जायंट्स जीती
दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धा (UP Yoddha) ने तेलुगु टाइटंस (telugu titans) को 43-24 से हराया. यूपी ने 22 रेड, 14 टेकल, छह ऑल आउट और एक अतिरिक्त प्वाइंट लिया. सुरेंद्र गिल ने नौ रेड और चार बोनस प्वाइंट के साथ 13 प्वाइंट लिए. वहीं प्रदीप नरवाल ने नौ रेड प्वाइंट लिए. तेलुगु टाइटंस ने केवल 24 रेड प्वाइंट लिए जिसमें 13 रेड, 9 टेकल और दो अतिरिक्त प्वाइंट लिए.आदर्श ने तीन रेड प्वाइंट और दो बोनस प्वाइंट के साथ कुल पांच प्वाइंट लिए. अभिषेक सिंह ने केवल 3 रेड प्वाइंट लिए.