हैदराबाद:प्रो कबड्डी लीग सीजन 8 के फाइनल में दबंग दिल्ली ने शानदार जीत दर्ज की. मुकाबले में दो धुरंधर आमने-सामने थे. अब तक की तीन बार की चैंपियन पटना पायरेट्स का सामना पिछले सीजन की उपविजेता दबंग दिल्ली से हुआ. बेंगलुरु के शेरेटॉन ग्रांड व्हाइटफील्ड में यह मैच खेला गया. मैच के दौरान पटना पायरेट्स तो कभी दबंग दिल्ली आगे हो रही थी. एक पर एक शानदार रेड ने गेम का रुख बदलकर रख दिया.
बता दें, पटना पायरेट्स चौथी बार फाइनल में पहुंची थी. प्रो कबड्डी लीग सीजन 7 के फाइनल मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स से शिकस्त मिलने के बाद दबंग दिल्ली लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी. लीग में खेले गए दोनों मुकाबलों में दिल्ली ने पटना को शिकस्त दी थी. लेकिन पटना पायरेट्स ने इस सीजन ऐसा खेल दिखाया था, जिसके बाद ये कहना मुश्किल था कि टीम को किसी सुधार की जरूरत है. टीम के हर एक खिलाड़ी रेड लाने में माहिर थे.
प्रो कबड्डी के इतिहास में पटना पायरेट्स और दबंग दिल्ली केसी के बीच 14 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें पटना को सात बार सफलता मिली है. वहीं, दिल्ली ने तीन बार की चैंपियंस को छह बार शिकस्त दी है. इस सीजन खेले गए दोनों मुकाबलों में पटना पायरेट्स को हार का सामना करना पड़ा था. यहीं नहीं सीजन 7 में भी पटना को दिल्ली के खिलाफ एक भी जीत नहीं मिली थी.