दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Pro Kabaddi league 2022: बुल्स ने मुंबा को और पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को हराया - Bengaluru Bulls

प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) में बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) ने यू मुंबा का हराया, जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स ने तेलुगु टाइटंस को मात दी. जयपुर पिंक पैंथर्स सबसे अधिक 26 प्वाइंट लेकर अंकतालिका में टॉप पर है.

प्रो कबड्डी लीग
प्रो कबड्डी लीग

By

Published : Oct 22, 2022, 11:01 PM IST

नई दिल्लीः प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) का 33वां मैच यू मुंबा (U Mumba) और बेंगलुरु बुल्स (Bengaluru Bulls) के बीच खेला गया, जिसमें बेंगलुरु बुल्स ने यू मुंबा को मात दी. एक समय यू मुंबा की टीम 24-11 से बढ़त बनाकर अच्छी स्थिति में थी. बुल्स के रेडर भरत के शानदार खेल के कारण टीम ने वापसी की और बुल्स ने 32-42 से जीत दर्ज की. भरत ने 16 अंक जुटाए जबकि विकास कंडोला ने आठ अंक का योगदान दिया.

इसे भी पढ़ें- Pro Kabaddi League 2022: पटना पाइरेट्स को मिली जीत, दबंग दिल्ली को हराया

वहीं, 34वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स (Jaipur Pink Panthers) और तेलुगु टाइटंस (Telugu Titans) आमने-सामने हुईं. इस मैच में पिंक पैंथर्स ने टाइट्ंस को 51-27 से हराया. हरियाणा स्टीलर्स व गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) के बीच 35वां मैच खेला गया. हरियाणा स्टीलर्स को गुजरात जायंटस ने 38-42 से हराया. जयपुर पिंक पैंथर्स अब 26 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दबंग दिल्ली भी 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. बेंगलुरु बुल्स 21 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details