दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

बंगाल वारियर्स ने गुजरात जॉइंट्स, यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइंटस और पैंथर ने दबंग दिल्ली को हराया - तेलुगु टाइंटस

प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi league 2022) में आज तीन मुकाबले हुए जिसमें बंगाल वारियर्स ने गुजरात जॉइंट्स, यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइंटस और जयपुर पिंक पैंथर ने दबंग दिल्ली को हराया.

प्रो कबड्डी लीग  Pro Kabaddi league 2022
प्रो कबड्डी लीग Pro Kabaddi league 2022

By

Published : Nov 12, 2022, 11:02 PM IST

पुणेः बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) ने प्रो कबड्डी लीग 2022 (Pro Kabaddi league 2022) में गुजरात जॉइंट्स (Gujarat Joints) को 46-27 से हराया. वारियर्स की तरफ से मनिंदर सिंह ने 12 और श्रीकांत जाधव ने 10 अंक बनाए. शुरू में दोनों टीम ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी लेकिन वारियर्स ने जल्द ही बढ़त हासिल की. गुजरात ने हालांकि अच्छी वापसी की और मध्यांतर तक उसे मामूली बढ़त भी हासिल थी लेकिन वारियर्स ने इसके बाद शानदार खेल दिखाया तथा 29वें मिनट में ऑल आउट करने से उसने 27-20 की बड़ी बढ़त हासिल कर ली थी.

वहीं दूसरे मुकाबले में तेलुगु टाइंटस, यूपी योद्धाज से 30-41 से हार गई. तीसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर ने दबंग दिल्ली को 57-32 से हराया. अंक तालिका में पुनेरी पलटन 13 में से सात मैच जीतकर 44 प्वाइंट के साथ टॉप पर है. पलटन ने चार मैच हारे हैं और दो टाई हुए हैं. दूसरे स्थान पर जयपुर पिंक पैंथर है जिसने 13 में से आठ मैच जीते हैं और उसके 43 प्वाइंट हैं. पैंथर को पांच मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

इसे भी पढ़ें- सचिन ने सेमीफाइनल में मिली हार पर कहा, एक हार से टीम का आकलन न करें

बेंगलुरु बुल्स 12 में से सात मैच जीतकर 42 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. बुल्स को चार मैच में हार का सामना करना पड़ा और एक मैच टाई हुआ है. यूपी योद्धाज चौथे, यू मुंबा पांचवें, पटना पाइरेट्स छठे, बंगाल वारियर्स सातवें, दबंग दिल्ली केसी आठवें, तमिल थलाइवाज नौंवे और हरियाणा स्टीलर्स दसवें स्थान पर है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details