बेंगलुरु: प्रो कबड्डी लीग 2022 (PKL 2022) के मैच में बेंगलुरु बुल्स (Bangalore Bulls) ने रविवार को शानदार वापसी करते हुए टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) को 31-31 की बराबरी पर रोक दिया. पटना की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए 16-7 की बढ़त हासिल की जो मध्यांतर के समय 19-10 हो गई थी. टीम 34 मिनट के खेल के बाद 27-20 से आगे थी, लेकिन बेंगलुरु ने पटना को ऑल आउट कर मुकाबला बराबर कर दिया.
बेंगलुरु के रेडर भरत ने मैच में सबसे ज्यादा 11 अंक बनाए. पटना के लिए हरफनमौला रोहित गुलिया ने आठ अंक जुटाए. दिन के दूसरे मुकाबले में यूपी योद्धाज ने तमिल थलाइवाज को 41-24 के बड़े अंतर से हराया. यूपी की टीम के लिए सुमित ने सात, जबकि प्रदीन नरवाल और आशु सिंह ने छह-छह अंक जुटाए. थलाइवाज के लिए हिमांशु ने सात और साहिल गुलिया ने छह अंक बनाए.
अंक तालिका में जयपुर पिंक पैंथर्स टॉप पर
जयपुर पिंक पैंथर्स अब 26 अंक के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है और दबंग दिल्ली भी 26 अंक के साथ दूसरे स्थान पर खिसक गई है. बेंगलुरु बुल्स 24 प्वाइंट के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं गुजरात जॉयंट्स और पुनेरी पलटन 19-19 अंक के साथ चौथे और पांचवें स्थान पर हैं. यूपी योद्धा 6 अंक के साथ छठे और बंगाल वॉरियर्स 16 अंक के साथ सातवें स्थान पर है.