योकोहामा : प्रिंस हैरी अपने देश का प्रोत्साहन करने के लिए जापान जाएंगे जहां इंग्लैंड को साउथ अफ्रीका के खिलाफ रग्बी विश्व कप 2019 का फाइनल मैच खेलना है. ये मैच शनिवार को खेला जाएगा. इंग्लैंड नेशनल रग्बी टीम के कोच एडी जोन्स की टीम अपना दूसरा रग्बी विश्व कप (वेब एलिस ट्रॉफी) जीतने के लिए जी जान लगा देगी.
Rugby World Cup : इंग्लैंड बनाम साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच देखने पहुंचेंगे प्रिंस हैरी - रग्बी वर्ल्ड कप 2019
जापान के योकोहामा में जारी रग्बी वर्ल्ड कप 2019 का फाइनल मैच इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार को खेला जाएगा. सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हरा कर इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बनाई थी. ये मैच देखने के लिए प्रिंस हैरी काफी उत्सुक हैं और वे ये मैच देखने जापान भी जाएंगे.
prince
आपको बता दें कि प्रिंस हैरी रग्बी फुटबॉल यूनियन के संरक्षक हैं और वे रग्बी के बहुत बड़े फैन भी हैं. कहा जा रहा है कि उनके साथ उनकी पत्नी और अमेरिकन एक्ट्रेस मेगन मॉर्केल भी जापान जा सकती हैं. इस वीकेंड प्रिंस ने अपने देश की टीम को सेमीफाइनल जीतने के लिए बधाई भी दी थी.
यह भी पढ़ें- माही और ब्रावो ने खेला टेबल टेनिस, CSK ने पोस्ट की वीडियो
इतना ही नहीं उन्होंने विश्व कप शुरू होने से पहले भी अपनी टीम को शुभकामनाएं दी थीं.