नई दिल्ली: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जुडोका तुलिका मान, भारोत्तोलक गुरदीप सिंह और स्क्वाश खिलाड़ी सौरव घोषाल को गुरुवार को बधाई दी. तीनों खिलाड़ियों ने बर्मिंघम में चल रहे राष्ट्रमंडल खेलों में पदक जीतकार भारत को गौरवान्वित किया. राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, राष्ट्रमंडल खेलों में जुझारू मुकाबले और रजत पदक जीतने के लिए तूलिका मान को बधाई. आपने छोटी उम्र में सफलता हासिल करने के लिए उल्लेखनीय जज्बा और जुनून दिखाया. आप और मजबूत बनो और भविष्य में अधिक उपलब्धियां हासिल करो.
तूलिका ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन वह महिलाओं के 78 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में स्कॉटलैंड की सारा एडलिंगटन से हार गई. जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष कारनमा पड़ा. मुर्मू ने एक अन्य ट्वीट में कहा, राष्ट्रमंडल खेलों में अपने बेहतरीन प्रयास से भारोत्तोलन में कांस्य पदक जीतने के लिए गुरदीप सिंह को बधाई. आपने अपने शानदार प्रदर्शन से भारत का गौरव बढ़ाया है. आप भविष्य में सफलता की नई ऊंचाइयां छूते रहें. किसान के बेटे गुरदीप ने पुरुषों के 109 किग्रा भार वर्ग में कुल 390 किग्रा भार उठाकर कांस्य पदक जीता. यह भारत का हैवीवेट वर्ग में पहला पदक है.