दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

नेपाल की राष्ट्रपति बिद्यादेवी भंडारी ने किया दक्षिण एशियाई खेलों का उद्घाटन - दक्षिण एशियाई खेलों

नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने 13वें दक्षिण एशियाई खेलों के औपचारिक शुरुआत की घोषणा कर दी है. इसमें लगभग 2700 खिलाड़ी भाग लेंगे.

South Asian Games
South Asian Games

By

Published : Dec 2, 2019, 9:17 AM IST

Updated : Dec 2, 2019, 9:25 AM IST

काठमांडू: नेपाल की राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने रविवार को यहां दशरथ स्टेडियम में रंगारंग समारोह में 13वें दक्षिण एशियाई खेलों (सैग) के शुरुआत की घोषणा की.

भंडारी ने खेलों की औपचारिक शुरुआत की घोषणा की जिसमें दक्षिण एशिया के सात देश भाग लेंगे. इसके बाद आतिशबाजी और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए. उद्घाटन समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों के मार्च पास्ट से हुई थी.

कड़ी सुरक्षा के बीच उद्घाटन समारोह के लिए स्टेडियम में 15 हजार दर्शक मौजूद थे.

उद्घाटन समारोह के दौरान दशरथ स्टेडियम
इन खेलों का आयोजन एक से दस दिसंबर के बीच काठमांडू, पोखरा और जनकपुर में किया जाएगा. इसमें लगभग 2700 खिलाड़ी भाग लेंगे.नेपाल, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, मालदीव, भूटान और श्रीलंका के खिलाड़ी 26 खेलों में अपना भाग्य आजमाएंगे. इन खेलों में 319 स्वर्ण सहित 1119 पदक दांव पर लगे होंगे.उद्घाटन समारोह के दौरान दर्शकों को संबोधित करते हुए, उप प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री इशवर पोखरेल ने कहा कि सैग दक्षिण एशियाई देशों के बीच मित्रता और सहयोग को बढ़ावा देने में मदद करेगा.
Last Updated : Dec 2, 2019, 9:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details