दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

प्रीमियर लीग: लिवरपूल ने 6-0 से मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ जीता मैच - लंदन

प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेले गए मैच में छह गोल करते हुए 6-0 से मैच में जीत हासिल की.

Premier League  Liverpool won match  Liverpool vs Manchester City  Sports News  Sports News In Hindi  प्रीमियर लीग  लिवरपूल बनाम मैनचेस्टर  लंदन  London
Premier League

By

Published : Feb 24, 2022, 3:14 PM IST

लंदन:प्रीमियर लीग में लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ खेले गए मैच में छह गोल करते हुए 6-0 से मैच में जीत हासिल की. मोहम्मद सालाह की ओर से किए गए दो गोल और माने के गोल से लिवरपूल ने चार गोल की बढ़त बनाई.

वहीं, जोएल मापि के एक गोल और वर्जिल वान के एक गोल से टीम ने अच्छी खासी बढ़त बनाई, जिससे टीम मजबूती के साथ टेबल प्वाइंट में बढ़त बनाते हुई दिखी. वहीं, मैनचेस्टर सिटी ने एक भी गोल नहीं किया, लेकिन बचाव के काफी प्रयास किए, वे सभी असफल रहे. लिवरपूल ने मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ छह गोल किए, जिससे टीम ने 6-0 से मैच को जीत लिया.

यह भी पढ़ें:IND vs NZ: भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोका

मैन सिटी द्वारा खेले गए अखिरी पांच मैचों में तीन में जीत हासिल की, एक ड्रा खेला और हाल में हुए एक मैच में हार मिली. टीम 63 प्वाइंट के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं, लिवरपूल ने आखिरी के पांच मैचों में शानदार जीत हासिल की. टीम 60 प्वाइंट के साथ दूसरे पायदान पर है. अगला मैच शुक्रवार को अर्सेनाल और वॉल्वस के बीच होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details