कोलकाता: अपने पहले ओलंपिक से लौटे भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव के परिजनों को 'ईर्ष्यालु पड़ोसी' धमकी दे रहे हैं कि वे अपने टिन के घर की मरम्मत नहीं कराये.
जाधव ओलंपिक में रैंकिंग दौर में अपने सीनियर साथियों अतनु दास और तरूणदीप राय से आगे रहे थे. इसके बाद मिश्रित युगल में दीपिका कुमारी के साथ उन्हें उतारा गया लेकिन वो अंतिम आठ से बाहर हो गए.
लेकिन महाराष्ट्र के सातारा जिले में उनके साराडे गांव में उनकी शोहरत से जलने वाले पड़ोसी उन्हें धमकी भरे फोन कर रहे हैं.
जाधव ने पीटीआई से कहा, "सुबह एक परिवार के पांच छह लोग आकर मेरे माता पिता, चाचा चाली को धमकाने लगे. हम अपने घर की मरम्मत कराना चाहते हैं."
जाधव के परिवार के चार सदस्य झोपड़ी में रहते थे लेकिन उनके सेना में भर्ती होने के बाद पक्का घर बनवा लिया.