नई दिल्लीः प्रणय शर्मा डब्लूकेएफ कराटे 1 सीरीज ए (WKF Karate 1 Series) में गोल्ड मेडल (Pranay Sharma win gold) जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. प्रणय ने पुरुषों के 67 किग्रा कुमाइट फाइनल में यूक्रेन के डेविड यानोव्स्की को हराया. इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में 18-20 नवंबर को आयोजित डब्लूकेएफ 1 सीरीज ए विश्व प्रतियोगिता में दिल्ली के 22 वर्षीय भारतीय कराटे खिलाड़ी प्रणय शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया.
उन्होंने जापान, इंडोनेशिया, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, टर्की और यूक्रेन जैसे देशों के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड मेडल जीतकर अपने देश ही नहीं, अपने जन्मस्थान दिल्ली का भी नाम रोशन किया. प्रणय शर्मा का गोल्ड जीतना भारतीय कराटे खेल में इतिहास बन गया है क्योंकि अब तक कोई भी भारतीय कराटे खिलाड़ी, विश्व स्तर की प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल भी नहीं जीत पाया था. देश के विख्यात और वरिष्ठ कराटे प्रशिक्षक भारत शर्मा को अपना आदर्श और प्रेरणा स्रोत मानने वाले उनके सुपुत्र प्रणय शर्मा का गोल्ड मेडल जीतना, देश के स्वर्णिम भविष्य की तरफ इशारा कर रहा है.