रेकजाविक (आइसलैंड):युवा भारतीय ग्रैंडमास्टर (जीएम) रमेशबाबू प्रज्ञानानंद ने फाइनल राउंड में हमवतन डी गुकेश के खिलाफ जीत के साथ रेकजाविक ओपन शतरंज टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया है. प्रज्ञानानंद ने नौ राउंड से 7.5 अंक समाप्त किए, चार खिलाड़ियों से आधा अंक आगे रहे. नीदरलैंड के मैक्स वार्मरडैम, डेनमार्क के मैड्स एंडरसन, स्वीडन के होजोर स्टीन ग्रेटरसन और अमेरिकी अभिमन्यु मिश्रा ने 7.0 अंकों के साथ टूर्नामेंट को समाप्त किया.
कुछ महीने पहले प्राग ने तब सनसनी मचा दी थी, जब उन्होंने वर्ल्ड नंबर 1 और मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को रैपिड मैच में हराया था. मंगलवार को 16 वर्षीय शतरंज खिलाड़ी ने 245 खिलाड़ियों के साथ मैदान में शीर्ष स्थान हासिल किया, उनमें से अधिकांश युवा खिलाड़ी जैसे कि आयोजकों ने 16 और उससे कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए प्रवेश शुल्क पर 50 प्रतिशत की छूट दी थी.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: बाप रे बाप! रोहित शर्मा हारे तो हारे, अब 24 लाख रुपए जुर्माना भी भरेंगे