मियामी:भारतीय ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा (R Praggnanandhaa) को पांचवें दौर में चीन के क्युआंग लिएम ली (Quang Liem Le) के खिलाफ शिकस्त का सामना करना पड़ा जिससे एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) में उनका विजयी अभियान रुक गया. लिएम ली ने एकतरफा मुकाबले में भारतीय ग्रैंडमास्टर को 2.5-0.5 से हराया. दोनों खिलाड़ियों के बीच पहली बाजी ड्रॉ रही जिसके बाद लिएम ली ने अगली दोनों बाजी जीत ली.
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को भी पोलैंड के यान क्रिस्टोफ डुडा के खिलाफ टाईब्रेकर में 2-4 से हार का सामना करना पड़ा. दोनों के बीच चार बाजियों का मुकाबला 2-2 से बराबर रहा था. नॉर्वे के दिग्गज कार्लसन ने पांचवें दौर के बाद 13 मैच अंक के साथ एकल बढ़त बना ली है. वह प्रज्ञानानंदा से एक अंक आगे हैं.