मियामी:भारत के युवा ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंद (R Praggnanandhaa) रविवार को चैंपियंस शतरंज टूर के एफटीएक्स क्रिप्टो कप (FTX Crypto Cup) के छठे दौर में टाईब्रेक में पोलैंड के जान क्रिजस्टोफ डूडा (Jan Krzystof Duda) से हार गए. यह 17 साल के प्रज्ञानानंद की टूर्नामेंट में दूसरी हार है. वह पिछले दौर मे क्वांग लीम ले से हार गए थे. यह भारतीय खिलाड़ी हालांकि 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बने हुआ है. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
एफटीएक्स क्रिप्टो कप में डूडा से हारे प्रज्ञानानंद - एफटीएक्स क्रिप्टो कप
प्रज्ञानानंद 13 अंक लेकर दूसरे स्थान पर बने हुए है. विश्व के नंबर एक खिलाड़ी मैगनस कार्लसन 15 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं.
डूडा ने पहली बाजी जीतकर शुरुआती बढ़त हासिल की. इसके बाद अगली दो बाजियां ड्रॉ रही. प्रज्ञानानंद ने चौथी बाजी जीतकर मुकाबले को बराबरी पर ला दिया लेकिन पोलैंड के खिलाड़ी ने टाई ब्रेक में अपना अनुभव दिखाया और 4-2 से जीत दर्ज की. प्रज्ञानानंद टूर्नामेंट के आखिरी दौर में कार्लसन का सामना करेंगे. कार्लसन ने टाईब्रेक में अलीरेजा फिरोजा को 3.5-2.5 से पराजित किया. अन्य मुकाबलों में लीम ले ने अनीश गिरी को 2.5-1.5 से हराकर उलटफेर किया जबकि लेवोन आरोनियन ने हैंस नीमन को इसी अंतर से शिकस्त दी.
यह भी पढ़ें:जोशुआ को हराकर फिर विश्व हैवीवेट चैंपियन बने उसिक, जानें यूक्रेन के राष्ट्रपति ने क्या कहा