नई दिल्ली : मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने फैशन स्टाइल से लेकर महंगे शौक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रेंड में रहते हैं. 5 फरवरी को रोनाल्डो का बर्थडे था और अब रोनाल्डो 38 साल के हो गए हैं. रोनाल्डो कारों के बहुत शौकीन हैं और उनके कार कलेक्शन की बात करें तो दुनिया की बेस्ट लग्जरी कारें इनके पास हैं, जिनकी कीमत जानकर आपके होश ही उड़ जाएंगे. इससे पहले रोनाल्डो सऊदी अरब के एक आलीशान होटल में ठहरे थे, जिसका महीने का किराया 2.5 करोड़ रुपये देने को लेकर चर्चाओं में थे. अब उनकी महंगी कारें फैंस को खूब लुभा रही हैं. प्रशंसक उन्हें प्यार से CR7 बुलाते हैं. इस बात का कनेक्शन उनके फुटबॉल खेलने से जुड़ा है.
फुटबॉल ग्राउंड पर रोनाल्डो 7 नंबर की जर्सी पहनते हैं. इसलिए उनके फैंस उन्हें रोनाल्डो CR7 कहते हैं. इनके पास प्रीमियम Bugatti लग्जरी कारों का शानदार कलेक्शन है, जिसमें से एक Veyron कार शामिल है. इसकी कीमत करीब 1.7 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 14 करोड़) है. इसके अलावा Rolls Royce के कई मॉडल शामिल हैं. रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड Georgina Rodriguez ने 25 दिसंबर 2022 को क्रिसमस के मौके पर उन्हें टेस्ट ब्रांड वाली Rolls Royce Dawn कार गिफ्ट की थी. इसके साथ ही रोनाल्डो के पास पांच Ferrari कारें भी हैं, जिनमें से एक Ferrari Monza SP1 कार है. इसकी कीमत करीब 1.6 मिलियन यूरो (लगभग 14 करोड़) है.