दोहा : उरुग्वे के खिलाफ दूसरे मुकाबले में जीतकर पुर्तगाल नाकआउट में पहुंचने में सफल रहा. पहले हाफ में बिना गोल के रही दोनों टीमों ने दूसरे हाफ में काफी जोर लगाया, लेकिन बाजी पुर्तगाल के हाथ लगी. पुर्तगाल ने ब्रूनो के 2 गोल के दम पर उरुग्वे को 2-0 से हराया दिया.
पहला गोल 54 मिनट में और दूसरा गोल 93वें मिनट में आया. दोनों गोल ब्रूनो फर्नांडीज ने मारे.
पहले हाफ में दोनों टीमें 0-0 की बराबरी पर थीं.
आज रात 12:30 बजे खेले गए मुकाबले में उरुग्वे की चुनौती को पार करने में पुर्तगाल अकेले रोनाल्डो पर नहीं निर्भर थीं. उन्हें ये मैच जीतने के लिए कई खिलाड़ियों की मदद की. पुर्तगाल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो, जोआओ फेलिक्स, ब्रूनो और राफेल लीओ के रूप में अपने आक्रामक तेवर दिखाए. अपने पहले मैच में घाना पर 3-2 से जीत दिलाने वाली टीम उत्साह में थी.
पुर्तगाल को उरुग्वे के डिफेंस के खिलाफ स्कोर करना अधिक कठिन लग रहा था. डिएगो गोडिन और जोस मारिया जिमेनेज की अनुभवी जोड़ी ने कड़ी टक्कर दी. दो बार के चैंपियन उरुग्वे ने 2018 में अंतिम 16 में हराकर पुर्तगाल को बाहर कर दिया था. ऐसे में रोनाल्डो की टीम ने इस बार कोई गलती नहीं की.
यह भी पढ़ें :FIFA world cup 2022: किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं है कनाडा के लिए ऐतिहासिक गोल करने वाले डेविस का जीवन
उरुग्वे ने पहले मुकाबले में दक्षिण कोरिया से भले ही गोल रहित ड्रॉ खेला था, पर उनकी नजरें किसी भी तरह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को बरकरार रखने पर थी. एडिसन कवानी और लुइस सुआरेज ने पहले मैच में भले ही गोल नहीं किया, पर वह इस महत्वपूर्ण मुकाबले में भी चूक गए.