दोहा: फुटबॉल विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के पांचवें दिन तीसरे मैच में पुर्तगाल और घाना के बीच मुकाबला खेला गया. पहले हॉफ के बाद खेल और रोमांचक हो गया. दूसरे हॉफ में दोनों टीमों ने पांच गोल दागे. जिससे पुर्तगाल 3-2 से जीतकर पूरे 3 अंक हासिल किए.
मैच खत्म होने के कुछ देर पहले उस्मान बुकारी ने गोल करके स्कोर 3-2 कर दिया था. इससे घाना के मैच में वापसी की उम्मीद जगी थी. लेकिन उसके बाद के मौके भुना नहीं पायी.
इसके साथ ही राफेल लीओ ने पुर्तगाल के लिए एक और गोल दाग तक स्कोर को 3-1 कर दिया. राफेल लीओ ने पुर्तगाल को अच्छी बढ़त दिला दी.
बराबरी के बाद दूसरा गोल जोआओ फेलिक्स ने दागा. पुर्तगाल की तरफ से दूसरा गोल जोआओ फेलिक्स ने करके एक बार फिर से बढ़त दिला दी.
केवल 10 मिनट के भीतर घाना ने गोल दागकर बराबरी कर ली.आंद्रे अयेव ने बराबरी का गोल दागा. घाना के लिए कप्तान ने पहला गोल करके मैच में रोमांच ला दिया.
पुर्तगाल के लिए क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने मैच के 65वें मिनट में पहला गोल पेनाल्टी किक से किया. ऐसा करते ही सभी पांच विश्वकप में वह गोल दागने का रिकॉर्ड बना लिया. यह विश्वकप में उनका आठवां गोल था.
मैच के हाफ टाइम तक कोई गोल नहीं
मुकाबले के हाफ टाइम तक पुर्तगाल और घाना की टीमें कोई गोल नहीं कर सकी हैं. घाना के डिफेंडर्स ने पुर्तगाल के स्टार फॉरवर्ड खिलाड़ियों को कोई भी मौका नहीं दिया है. क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी अब तक कुछ खास नहीं कर सके हैं.
राष्ट्रगान के दौरान भावुक हुए रोनाल्डो
मैच में सभी की निगाहें स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर टिकी है, जो कि अपना पांचवां और संभवत: अंतिम विश्व कप खेल रहे हैं. मैच में राष्ट्रगान के दौरान रोनाल्डो भावुक नजर आए.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
पुर्तगाल :डिओगो कोस्टा, रुबेन डियास, राफेल गुरेरो, डेनिलो, जोआओ कैंसिलो, ब्रूनो फर्नांडीस, बर्नार्डो सिल्वा, रुबेन नेवेस, क्रिस्टियानो रोनाल्डो (कप्तान), जोआओ फेलिक्स, ओटावियो.
घाना :लॉरेंस आती, मोहम्मद सालिसु, डेनियल अमार्टे, अलेक्जेंडर जीकू, थॉमस पार्टे, आंद्रे अयू (कप्तान), अब्दुल रहमान बाबा, कुदुस मोहम्मद, सालिस अब्दुल समेद, सीदू एलिडू, इनाकी विलियम्स.
रोनाल्डो मंगलवार से बिना क्लब के है क्योंकि मैनचेस्टर यूनाइटेड ने उनका अनुबंध रद्द कर दिया है. रोनाल्डो ने यूनाइटेड के कोच एरिक टेन हैग, क्लब के मालिक और साथी खिलाड़ियों की आलोचना की थी.
रोनाल्डो के पास क्लब स्तर पर अभी कोई टीम नहीं है और ऐसे में विश्व कप में उनका प्रदर्शन यह तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा यह दिग्गज खिलाड़ी भविष्य में किस टीम से जुड़ेगा. पांच बार साल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए रोनाल्डो का चरम संभवत: बीत चुका है लेकिन जब वह अपने रंग में होते हैं तो फिर उनके सामने कोई भी टीम नहीं टिक पाती है.