नई दिल्लीः रायपुर में 20 नवंबर से सीनियर महिला चैलेंजर टी20 ट्रॉफी शुरू (Women T20 Challenger Trophy) होगी जिसके लिए चार संबंधित टीमों का कप्तान पूनम यादव (Poonam Yadav), दीप्ति शर्मा (Dipti Sharma), पूजा वस्त्रकार (Pooja Vastrakar) और स्नेह राणा (Sneha Rana) को नियुक्त किया गया है. युवा खिलाड़ियों के लिए यह अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली घरेलू श्रृंखला से पहले अपनी प्रतिभा को दिखाने का अच्छा मंच है. मार्च में होने वाली पहली महिला इंडियन प्रीमियर लीग भी खिलाड़ियों के दिमाग में होगी.
चैलेंजर ट्रॉफी के सभी मुकाबले रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाएंगे और फाइनल 26 नवंबर को होगा.
टीमें इस प्रकार हैं :
भारत ए: पूनम यादव (कप्तान), हरलीन देओल, मुस्कान मलिक, एस सजना, अमनजोत कौर, दिशा कसात, श्रीयंका पाटिल, सायका इशाक, मेघना सिंह, अंजलि सरवानी, सहाना पवार, नुजहत परवीन, शिवाली शिंदे और एस अनुषा।