बैंकाक : एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में शुक्रवार को भारत के दो खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहे. देश के लिए पहला स्वर्ण पदक अमित पंघल ने जीता तो वहीं दूसरा गोल्ड मेडल पूजा रानी ने दिलाया. पूजा ने 81 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में उलटफेर करते हुए कड़े मुकाबले में वर्ल्ड चैम्पियन वांग लिना को हराया.
एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप : पूजा रानी ने भारत को दिलाया दूसरा स्वर्ण - स्वर्ण पदक
एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाज पूजा रानी ने 81 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता. फाइनल मुकाबले में पूजा ने वर्ल्ड चैम्पियन वांग लिना को हराया.
2012 में एशियन चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वालीं पूजा ने पिछले साल एशियाई खेलों में मिडिलवेट कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. एशियन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में भारत के 13 में से 6 बॉक्सर अमित पंघल, कविंदर सिंह बिष्ट, दीपक सिंह, आशीष कुमार, पूजा रानी और सिमरनजीत कौर फाइनल में पहुंचे थे.
इनमें से पूजा और अमित ने स्वर्ण पदक जीता. भारत ने टूर्नामेंट में दो स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य समेत 13 पदक जीते. पहली बार यह टूर्नामेंट महिला और पुरूषों के लिये एक साथ आयोजित किया गया था.