कास्टेलॉन: एशियाई चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता पूजा रानी (75 किग्रा) स्पेन के कास्टेलॉन में चल रहे 35वें बॉक्सम इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में पनामा की विश्व चैंपियन एथीयना बाइलोन को हराकर फाइनल में पहुंच गईं.
इस टूर्नामेंट में छह पुरुष मुक्केबाज सहित नौ भारतीय मुक्केबाज फाइनल में पहुंच चुके हैं.
पूजा के अलावा जैसमीन (57 किग्रा) और सिमरनजीत (60 किग्रा) ने भी फाइनल में जगह बनाई है. अपना पहला सीनियर अंतरराष्ट्रीय टूनार्मेंट खेल रहीं जैसमीन ने सेमीफाइनल में इटली की सिरिने चाराबी को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई. स्वर्ण पदक मुकाबले के लिए उनका सामना यूरोपियन चैंपियन एर्मा टेस्टा से होगा.