दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मुक्केबाजी ओलंपिक क्वालीफायर : विकास कृष्ण और पूजा ने हासिल किया पहला ओलंपिक कोटा

भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी ने एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के महिलाओं की 75 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके आगामी टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया.

Pooja Ran
Pooja Ran

By

Published : Mar 8, 2020, 5:57 PM IST

अम्मान (जॉर्डन): भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण और पूजा रानी ने रविवार को जारी एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के अपने-अपने भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज करके आगामी टोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर लिया.

मौजूदा एशियाई चैंपियन पूजा ने महिलाओं की 75 किग्रा मुकाबले में थाईलैंड की पोम्नीपा क्यूटी को एकतरफा अंदाज में 5-0 से करारी मात देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की और देश के लिए मुक्केबाजी में पहला ओलंपिक कोटा हासिल किया.

पूजा रानी का करियर
पूजा ने इस जीत के बाद कहा,"मैं पहले कभी भी क्यूटी के खिलाफ नहीं लड़ी थी, इसलिए मन में थोड़ा डर था. लेकिन सबने मुझसे कहा कि जाओ और अपना मुकाबला लड़ो, हम आपकी मदद करेंगे. इसके बाद मैंने अपने मुकाबले पर ध्यान दिया और मैंने एकतरफा जीत हासिल की." उन्होंने कहा,"टोक्यो ओंलपिक के लिए क्वालीफाई करके मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस भी है, इसलिए मेरी ये जीत सभी महिलाओं को समर्पित है और उन्हें इसकी बधाई. मैं अपने इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैं अपने कोचों को भी धन्यवाद देना चाहती हूं."
भारतीय महिला मुक्केबाज पूजा रानी

रानी का सामना अब मौजूदा विश्व और एशियाई चैम्पियन चीन की लि कियान से होगा. शीर्ष वरीय कियान ने दिन के पहले मुकाबले में मंगोलिया की म्यागमारजारगल मुंखबाट को 5-0 से मात दी.

विकास कृष्ण का करियर
विकास ने पुरुषों के 69 किग्रा में जापान के सेवोनरेटस ओजाका को एकतरफा अंदाज में 5-0 से मात दी. विकास तीसरी बार ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे हैं. वो टोक्यो ओलंपिक के लिए कोटा पाने वाले भारत के पहले पुरुष मुक्केबाज बन गए हैं.

इससे पहले, विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता भारतीय मुक्केबाज अमित पंघल ने शनिवार को एशिया/ओसनिया ओलम्पिक क्वालीफायर के पुरुषों के 52 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.

भारतीय मुक्केबाज विकास कृष्ण

पहले राउंड में बाई पाने वाले अमित ने 52 किग्रा के दूसरे राउंड में मंगोलिया के इनखमानदाख खारखु को एक कड़े मुकाबले में 3-2 से मात दी. अमित अब ओलंपिक कोटा हासिल करने से मात्र एक जीत दूर रह गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details