दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Formula-1 : अबू धाबी ग्रां प्री में हेमिल्टन ने हासिल किया पोल पोजिशन - मैक्स वेस्टार्पेन

अबू धाबी ग्रां प्री के क्वालीफाइंग रेस में मर्सिडीज टीम के लुइस हेमिल्टन ने पहला, वालटेरी बोटास ने दूसरा और मैक्स वेस्टार्पेन ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Abu Dhabi Grand Prix
Abu Dhabi Grand Prix

By

Published : Dec 1, 2019, 2:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2019, 4:43 PM IST

अबू धाबी: मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश चालक लुइस हेमिल्टन ने अबू धाबी ग्रां प्री में शनिवार को क्वालीफाइंग रेस में पोल पोजिशन हासिल कर लिया और अब वो मुख्य रेस में पहले स्थान से शुरूआत करेंगे.

अमेरिकी ग्रां प्री के रूप में इस महीने की शुरुआत में अपना छठा फॉर्मूला-1 खिताब जीतने वाले हेमिल्टन ने अपने करियर में 88 बार पोल पोजिशन हासिल किया है.

देखिए वीडियो

34 वर्षीय हेमिल्टन ने यस मरिना सर्किट में एक मिनट 34.779 सेकेंड के समय के साथ क्वालीफाइंग रेस में पहला स्थान हासिल किया. वालटेरी बोटास अपने टीम साथी हेमिल्टन से 0.194 सेकेंड पीछे रहे और उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा.

रेड बुल के फॉमूर्ला-1 ड्राइवर नीदरलैंड्स के मैक्स वेस्टार्पेन ने तीसरा स्थान हासिल किया.

Last Updated : Dec 1, 2019, 4:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details