दोहा :फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के आज के दूसरे मुकाबले में पोलैंड और सऊदी अरब बीच मुकाबला खेला गया. पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हरा दिया है. पोलैंड के दो मैच में एक जीत और एक ड्रॉ के बाद चार अंक हो गए हैं. वहीं सऊदी अरब के एक जीत और एक हार के बाद तीन अंक हैं.
विश्व कप में लेवनडॉस्की ने किया पहला गोल
दुनिया के स्टार स्ट्राइकर और पोलैंड के कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की ने विश्व कप में अपना गोल किया. पोलैंड के लिए इससे पहले उन्होंने 76 गोल किए थे, लेकिन कभी विश्व कप में वह गोल नहीं कर पाए थे. इस बार उन्होंने अपना सपना पूरा कर लिया. उन्होंने 82वें मिनट में गोल कर टीम को 2-0 से आगे कर दिया.
हाफ टाइम समाप्त होने तक पोलैंड 1-0 से आगे
मुकाबले के हाफ टाइम तक सऊदी अरब के खिलाफ पोलैंड 1-0 से आगे है. पहले हाफ में पोलैंड का बॉल पजेशन यानी पोलैंड ने 41 प्रतिशत मौकों पर गेंद अपने पास रखा. वहीं, सऊदी अरब की टीम ऐसा 59 प्रतिशत कर सकी. पोलैंड ने तीन शॉट गोल के लिए अटेम्प्ट किए, जिसमें एक पर गोल हुआ.
पोलैंड के लिए जिलिंस्की ने किया पहला गोल
पोलैंड ने मैच में पहला गोल किया. उसके लिए जिलिंस्की ने 39वें मिनट में गेंद को गोलपोस्ट में डाल दिया. उन्होंने कप्तान रॉबर्ट लेवनडॉस्की के पास पर शानदार गोल किया.
पहले हाफ का 20 मिनट तक कोई गोल नहीं
पोलैंड और सऊदी अरब के बीच पहले हाफ का खेल शुरू हो चुका है. मैच के 20 मिनट तक कोई गोल नहीं हो सका है. इस मैच में पोलैंड के स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवानडॉस्की पर नजर है.
दोनों टीमों की स्टार्टिंग 11
पोलैंड: सेंसी (गोलकीपर), बेरेसजिन्स्की, किवोर, ग्लिक, कैश, जिलिंस्की, क्रिचोविआक, बेलिक, फ्रेंकोव्स्की, मिलिक, लेवनडॉस्की (कप्तान).
सऊदी अरब:अलोवाइस (गोलकीपर), अल्बुरायक, अलबुलायही, आलमरी, अब्दुलहमीद, कन्नो, अलमल्की, अलंजेई, अल्दावसारी, अलब्रिकन, अलशहरी.
पहले मैच में लियोनेल मेसी और अब रॉबर्ट लेवांडोवस्की. सउदी अरब का सामना लगातार विश्व फुटबॉल के धुरंधरों से हो रहा है और उसके प्रशंसकों को एक बार फिर जाइंट किलर प्रदर्शन की उम्मीद है. इस विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर करते हुए पहले मैच में मेसी की अर्जेटीना टीम को हराने के बाद अब सउदी टीम का फोकस लेवांडोवस्की की पोलैंड टीम पर है.
टूर्नामेंट की दूसरी सबसे निचली रैंकिंग वाली टीम सउदी अरब एक और जीत दर्ज करके अगले दौर में पहुंचने का दावा पुख्ता कर लेगी. पोलैंड ने ग्रुप सी के मैच में मेक्सिको से गोलरहित ड्रॉ खेला. लेवांडोवस्की का यह चौथा विश्व कप है और अभी तक वह किसी विश्व कप में गोल नहीं कर सके हैं. पोलैंड के लिए रिकॉर्ड 76 गोल कर चुके लेवांडोवस्की ने बुंडेस्लिगा में 312 गोल कर चुके हैं.