तुरिन:स्टार फुटबॉल खिलाड़ी पॉल पोग्बा ने सोमवार को इटली के दिग्गज क्लब जुवेंटस में वापसी की. पोग्बा को दोबारा अपने साथ जोड़ना जुवेंटस के लिए फायदे का सौदा रहा. छह साल पहले पोग्बा को तब की विश्व रिकॉर्ड 10 करोड़ 50 लाख यूरो (11 करोड़ 60 लाख डॉलर) फीस पर मैनचेस्टर यूनाईटेड को देने के बाद जुवेंटस ने फ्रांस के इस मिडफील्डर को फ्री ट्रांस्फर (मुफ्त स्थानांतरण) पर अपने साथ जोड़ा है.
बता दें, पोग्बा सबसे पहले साल 2012 में जुवेंटस से जुड़े थे. तब इस युवा खिलाड़ी के लिए क्लब ने यूनाईटेड को सिर्फ आठ लाख पाउंड (लगभग 10 लाख डॉलर) का भुगतान किया था. अब 29 साल के पोग्बा ने जुवेंटस में वापसी के लिए चार साल का करार किया है. इसके लिए कथित तौर पर उन्होंने अधिक वेतन का पेरिस सेंट जर्मेन की पेशकश भी ठुकरा दी.