पणजी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 26 अक्टूबर को दक्षिण गोवा के फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में करेंगे. इस कार्यक्रम में पांच हजार छात्रों सहित लगभग बारह हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद है. खेलों की शुरुआत 19 अक्टूबर को गोवा में 'बैडमिंटन टूर्नामेंट' के साथ हुई, हालांकि राष्ट्रीय खेलों का औपचारिक उद्घाटन गुरुवार को होगा. इस उद्घाटन समाहरो के काफी ज्यादा भव्य होने की उम्मीद की जा रही है. क्योंकि इसमें पीएम नरेंद्र मोदी उपस्थित होंगे, ऐसे में इसकी जोरदार तैयारी की जा रही हैं.
National Games 2023: पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय खेलों का करेंगे उद्घाटन, कार्यक्रम में ये बड़ी हस्तियां भी होंगी शामिल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 37वें राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन 26 अक्टूबर को दक्षिण गोवा के फतोर्दा में पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में करेंगे. पीएम के अलावा इस उद्घाटन समाहरों के दौरान खेल मंत्री अनुराग ठाकुर समेत और कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहने वाली है.
By IANS
Published : Oct 25, 2023, 6:36 PM IST
इस अवसर पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, पर्यटन राज्य मंत्री श्रीपद नाइक और गोवा के खेल मंत्री गोविंद गौडे भी उपस्थित रहेंगे. इन सभी के कार्यक्रम में मौजूद रहने से युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए काफी ज्यादा प्रोत्साहन मिलेगा. सावंत ने कहा कि उद्घाटन कार्यक्रम गायकों और अन्य कलाकारों के प्रदर्शन से भरा होगा. साथ ही इस अवसर पर प्रसिद्ध गायिका हेमा सरदेसाई और सुखविंदर सिंह परफॉर्म करेंगे. इस कार्यक्रम में शानदार परफोरमेंस से भी चार चांद लगाए जाएंगे. ये दर्शकों के लिए देखने योग्य होगा. पीएम मोदी के उद्घाटन सामहरो में आने की खबर को लेकर युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शक भी काफी खुश नजर आ रहे हैं.
इसके अलावा, लगभग 600 कलाकार स्टेडियम में राष्ट्रीय एकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. राष्ट्रीय खेलों के दौरान पांच स्वदेशी खेलों - मल्लखंब, कलरीपायट्टु, गतका, लागोरी और योग सहित लगभग 43 खेल विधाओं का प्रदर्शन किया जाएगा. यह आयोजन पणजी, मापुसा, मडगांव, कोलवा, वास्को और पोंडा में 28 स्थानों पर आयोजित किया जाएगा और इसमें लगभग 10,806 एथलीट भाग लेंगे, जिनमें से 49 प्रतिशत महिलाएं हैं. राष्ट्रीय खेलों के इस सीजन को लेकर भारतीय दर्शक भी काफी ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं. अ